शिवसेना ने भी यूपी चुनाव में ठोकी ताल

0
123

10 फरवरी से सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार शिवसेना ने भी अपने प्रत्याशियों को उतारने का फैसला लिया है। सांसद संजय राउत ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना यूपी में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन हम यूपी में बदलाव चाहते हैं।’

राउत ने आगे कहा, ‘शिवसेना लंबे समय से यूपी में काम कर रही है, लेकिन चुनाव नहीं लड़ती थी। हम भाजपा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे, लेकिन इस बार हमने 50 से 100 उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। कल मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा।’

Comments

comments

share it...