बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे सचिवालय के गेट नंबर 9 से एक एंबुलेंस प्रवेश कर रही थी।
वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र सिंह राठौर एंबुलेंस में बैठे चालक और अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच विधायक महेंद्र सिंह की कार एंबुलेंस के पीछे आकर खड़ी हो गई। विधायक ने सुरक्षाकर्मी से गेट का दूसरा पल्ला भी खोलने को कहा। इस पर सुरेंद्र ने कहा कि दूसरे पल्ला का कुंडा फंसा है, वह नहीं खुल सकता।
करीब तीन-चार मिनट इंतजार के बाद विधायक ने अपनी गाड़ी से उतरकर सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र सिंह की पिटाई कर दी। वहां मौजूद दूसरे सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव किया। सुरेंद्र सिंह भूतपूर्व सैनिक कोटे से सचिवालय में सुरक्षा कर्मी पद पर तैनात हैं।