सोशल मीडिया पर एक मुहीम चल रही है। सेना के नाम का बैंक अकाउंट। सच ही है कई बार ऐसी मुहीम किन्ही अंजाम तक पहुंचती ही है। इस देश में अपने जवानों पर मर मिटने वालो की कमी नहीं है। जिस प्रकार से हमारी सेना हर मुद्दे में खरे उतरती है उससे यही लगता है कि ये पूज्य योग्य है। पर क्या सेना के लिये हमारा देश पूरी तरह से न्याय कर पा रहा है ? नहीं। हालाँकि दोष किसी सरकार का नहीं अपितु राष्ट्र का विकासशील होंने कारण आने वाली आर्थिक समस्याएं हैं। ऐसे में हमारे देश के लोगो ने एक नया तरीका सोचा है।
सरकार को एक बैंक acount no जारी करना चाहिए जो सेना की सहायता के लिए होना चाहिए
जिसमे दान की गयी धनराशी सारे टेक्स से मुक्त हो मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाए
टॉप 10 दान दाताओं को सम्मानित किया जाए
अगर हर देशवासी हर माह केवल 1 रुपया भी जमा करे तो हर माह एक अरब रुपया जमा होगा
एक साल में 12 अरब रुपया
तब सेना को और अधिक शक्तिशाली बनाया जा सकता है इस से हर देशवासी को गर्व भी होगा
और ये भी पता चल जायगा के आम देशवासी भी सेना को कितना चाहते हैं
है न बहुत अच्छी मुहीम।
आप इस को कम से कम इतना फैलाइये जिससे ये मुहीम हमारे प्रधानमंत्री तक पहुंचे। और अकाउंट खुलने से हम अपने देश के जवानों के लिए कुछ सहयोग कर सकें।