हालत बिगड़ने से किसान की संदिग्ध मौत

0
11

थाना बार के ग्राम सैमराभाग नगर निवासी निर्मल (42) पुत्र कपूरे लोधी शुक्रवार देर शाम को खाना खाने के बाद खेत पर थ्रेसिंग के लिए चला गया था और रात में वहीं रुक गया। अगले दिन शनिवार सुबह सात बजे जब उसकी पत्नी अंगूरीबाई खेत पर पहुंची और पति को देखा तो वह खेत में अचेत अवस्था में पड़ा था। यह देख वह चिल्लाई और अन्य परिजनों को बुलाया, जिस पर परिजन उसेजिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मौत के कारणों की पुष्टि नहीं होने पर चिकित्सकों की टीम ने उसका बिसरा सुरक्षित रखकर आगरा लैब के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई अमर सिंह ने बताया कि निर्मल के तीन बेटे हैं और वह सात भाई व एक बहन में चौथे नंबर का था। उसने बताया कि उसके भाई के नाम करीब 85 डिसमिल खेती की जमीन है, जिस पर वह खेती करता था और वह मजदूरी भी करता था। वहीं उसके तीनों बेटे गुजरात के अहमदाबाद, कानपुर और हमीरपुर में मजदूरी करते हैं, जो उसकी मौत की सूचना पाकर घर लौट रहे हैं।

Comments

comments

share it...