बहराइच में छात्रा को स्कूल में बंद कर चले गए शिक्षक,

0
133

बहराइच के प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में कक्षा एक की छात्रा को शिक्षक स्कूल के कमरे में बंद कर चले गए। लगभग तीन घंटे तक छात्रा कमरे में बंद रही। छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद उसके कमरे से आवाज देने पर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

विकास खंड विशेश्वरगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में गांव निवासी मुन्नी देवी की नातिन रेनू (6) कक्षा एक की छात्रा है। वह प्राथमिक विद्यालय में 28 अगस्त को पढ़ने के लिए गई थी। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद गांव के सभी बच्चे घर आ गए, लेकिन रेनू घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इसी दौरान जानकारी हुई कि विद्यालय के एक कमरे में रेनू बंद है। वह अंदर से आवाज भी लगा रही थी। कमरे के बाहर शिक्षक और रसोइया ताला लगाकर जा चुके थे। स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था। 

इस पर गांव के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे का ताला तोड़ा। इसके बाद रेनू को बाहर निकाला गया। लगभग तीन घंटे तक बच्ची कमरे में ही रोती रही। मुन्नी देवी ने इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ विशेश्वरगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है। 

प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में छात्रा के बंद होने की जानकारी मिली है। शिकायत मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज को मामले की जांच सौंपी गई है। प्रधानाध्यापक या जो भी शिक्षक दोषी होंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Comments

comments

share it...