होली पर राहत देंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,

0
74

ट्रेन 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर 25 मार्च को 21:25 बजे सिकंदराबाद से चलकर काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ से 1:10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद ट्रेन गोरखपुर से 30 मार्च को 7:25 बजे चलकर आने वाले रूट से लखनऊ से 22:50 बजे होकर सिकंदराबाद 4:10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर 26 मार्च को सूरत से सुबह 7:40 बजे चलकर वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला कानपुर संन्ट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा व हाजीपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत 28 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 8:10 बजे चलकर आने वाले रूट से तीसरे दिन शाम 05:05 बजे सूरत पहुंचेगी।

जम्मूतवी के लिए न्यू जलपाईगुडी से आज चलेगी ट्रेन
ट्रेन 05703 न्यू जलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल एक फेरे के लिए 24 मार्च को न्यूजलपाईगुडी से रात 09:30 बजे चलेगी। यह किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट व कठुआ होते हुए तीसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी

Comments

comments

share it...