24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 41 हजार से ज्यादा मामले,

0
44

कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। भारत में आज 1 लाख 41 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वैज्ञानिक, पहले ही इसे तीसरी लहर की शुरुआत बता चुके हैं। उधर, दुनिया के तमाम देशों में भी यह नया वैरिएंट कोहराम मचा रहा है। वहीं कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि देश में जल्द ही रोजाना आठ लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आएंगे। 

 कुछ दिनों पूर्व तक देश के सिर्फ पश्चिमी क्षेत्रों में ही ओमिक्रॉन के संक्रमित मिल रहे थे, जबकि उत्तर पूर्वी राज्यों-  पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मुख्य रूप से डेल्टा वैरिएंट के मरीज ही सामने आ रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सभी पूर्वोत्तर राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश के सभी राज्यों में कोविड-19 की तीसरी लहर ओमिक्रॉन के जरिए आ चुकी है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक डाटा के हवाले से जानकारी दी है कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी वही मरीज हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। वहीं शहर के डॉक्टरों ने भी माना कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट या अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है। इनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है।

Comments

comments

share it...