6 जनवरी: राजपथ पर दिखेगी काशी विश्वनाथ धाम की झांकी,

0
56

गणतंत्र दिवस की परेड में काशी विश्वनाथ धाम की झांकी दिखाई देगी। काशी की संस्कृति के साथ ही बाबा के धाम का आकर्षण हर किसी को अपनी तरफ लुभाएगा। यह दूसरा अवसर पर है जब बनारस से जुड़ी झांकी राजपथ पर नजर आएगी।

इसके पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश की झांकी में बाबा के धाम की झांकी और बनारस के घाट पर संस्कृति की झलक को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। सोमवार को रिहर्सल के दौरान गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दल झांकी का हिस्सा रहा।

प्रदेश की झांकी में इस बार काशी विश्वनाथ धाम के अलावा एक जिला एक उत्पाद को शामिल किया गया है। झांकी में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार के साथ ही धर्म नगरी काशी की परंपरा, कला और संस्कृति के रंग मां गंगा के संग नजर आएंगे।

दिल्ली में झांकियों को तैयार करने के बाद रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है।

Comments

comments

share it...