राजधानी में बृहस्पतिवार को बीमार व बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।दोनों को मिलाकर करीब 13 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस बार निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी गई है। टीकाकरण अभियान पांच मार्च को भी चलेगा।
टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए इस बार निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाकर 13 कर दी गई है। यहां वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को 250 रुपये देने होंगे।
वहीं सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा मुफ्त मिलेगी। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 51 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगेगी।
सुबह आठ बजे तक कोल्ड चेन प्वॉइंट से सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड व कोवॉक्सिन पहुंचा दी जाएगी। 7578 हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज लगेगी।
उन्होंने बताया कि यदि हेल्थ वर्कर ने पहली डोज हेल्थ वर्कर ने प्राइवेट अस्पताल में ली है तो वह सरकारी में दूसरी डोज मुफ्त वैक्सीन लगवा सकता है।
उन्होंने बताया कि करीब 6000 बुजुर्ग व बीमार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य लक्ष्य रखा गया है। लोग मौके पर भी पंजीकरण करा सकेंगे।
इन निजी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन
अजंता हॉस्पिटल, अपोलोमेडिक्स, विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, चंदन अस्पताल, शेखर हॉस्पिटल, चरक अस्पताल, डॉ. ओपी चौधरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एरा मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल, राज चन्द्रा हॉस्पिटल, सुषमा हॉस्पिटल, मेयो मेडिकल सेंटर, सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और टीएस मिश्रा हॉस्पिटल।