नई दिल्ली (23 सितंबर):उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच इस्राइल का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस्राइल के एंबेसडर डेनियल कैमरून ने कहा है कि वह भारत की बॉर्डर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उसकी हर संभव मदद करेगा।
कैमरून ने कहा है कि भारत और इस्राइल हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं। हमारे बीच दोस्ती किसी भी कंडिशन को ध्यान में रखकर नहीं की गई। यह दोस्ती दिन पर दिन और मजबूत ही होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह फैसला लिया है।
भारत और इस्राइल दोनों देश आतंकवाद से जूझ रहे हैं। दोनों ने इसके चैलेंज को शेयर किया है, हम इसकी वेल्यू और इंटरेंस्ट साझा करते रहते हैं। यह इस तरह किया गया है और इस तरह से जारी रहेगा।