उड़ी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के समर्थन में बॉलीवुड के कलाकारों का एक तबका पाकिस्तान के खिलाफ हो गया है। कमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी वहां से आया न्यौता ठुकरा दिया है।
मेरा कार्यक्रम 25 दिसंबर को कराची में होने वाला था। जब मैंने अखबार और न्यूज चैनलों में देखा कि हमारे जवानों को धोखे से आतंकियों ने मारा था। उसके बाद उन शहीदों के परिवार वालों को बिलखते हुए देखा तो बहुत दर्द हुआ। दिल तब दहाड़ें मार-मार कर रोने लगा, जब एक शहीद जवान को उनकी मां कांधा दे रही थीं।
कैटरीना को कहा गया-Katrina kaif kapoor
तब मुझे एहसास हुआ कि मैं किस मुंह से पाकिस्तान जाऊं? क्या करना है वहां जाकर? कहीं जाने की पहली इजाजत तो आप के भीतर से मिलती है न। फिर पाकिस्तान की जो एक इमेज बन चुकी है, भारत की पीठ में सदा छुरा भोंकना, उससे बहुत समस्या होने लगी।
जब भी आतंकी मुंबई या दिल्ली में कांड करते हैं तो पाकिस्तान हमसे उनकी संलिप्तता का सबूत मांगता फिरता है। हम उन्हें कागजी सबूत देते रहते हैं। हम उन्हें बंदूक तो दे नहीं सकते। ऐसे में विरोध जताने का यही एकमात्र तरीका था कि उनके निमंत्रण को ठुकराया जाए।