आज अखिलेश और राजनाथ समेत प्रदेश भर में इन नेताओं की रैल‍ियां

0
165

लखनऊ.यूपी में चौथे फेज में होने वाली वोटिंग के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। 23 फरवरी को 12 जि‍लों की 53 सीटों के लिए चुनाव होना है। ऐसे में आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सभी दल प्रचार में जुटे रहेंगे। जहां राहुल-अखिलेश का इलाहाबाद में रोड शो होगा, वहीं रायबरेली में राजनाथ सिंह की रैली होगी।

किस नेता का कहां है प्रोग्राम…?
#बांदा
– जहीर क्लब में दोपहर 12.15 बजे स्मृति ईरानी की जनसभा।
– नरैनी में दोपहर 1 बजे चौधरी अजीत सिंह की जनसभा।
– गिरवा में दोपहर 1.20 बजे उमा भारती की जनसभा।
#महोबा
– बीजेपी नेता स्वाति सिंह बीजेपी कैंडिडेट राकेश गोस्वामी के पक्ष में सुबह 11 बजे से रोड शो करेंगी।
– चरखारी विधानसभा में दोपहर करीब 1 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे कैबिनेट मंत्री आजम खान।
#इलाहाबाद
– राहुल-अखिलेश रोड शो करेंगे, जिसकी शुरुआत दोपहर करीब 1.30 बजे से होगी। ये शो तीन घंटे तक चलेगा।
– अमित शाह का भी रोड शो होगा। करीब 50 स्थानों पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत क‍िया जाएगा।
#रायबरेली
– राहुल गांधी की सुबह 11 बजे पखरौली डलमऊ में रैली होगी।
– बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दोपहर 1 बजे रायबरेली और अमेठी के बीच परसदेपुर में जनसभा होगी। यहां उनका रोड शो भी हो सकता है।
– केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लालगंज के वेशवारा डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे।
– रायबरेली सदर में स्मृति ईरानी की भी जनसभा होगी।
#प्रतापगढ़
– अखिलेश यादव सदर विधानसभा के केपी कॉलेज ग्राउंड में 10.40 पर जनसभा करेंगे।
– राजनाथ सिंह पट्टी विधानसभा के ढकवा बाजार में और विश्वनाथगंज विधानसभा के लीलापुर में जनसभा करेंगे।
– डिंपल यादव रानीगंज विधानसभा के फतनपुर बाजार में जनसभा करेंगी।
#फतेहपुर
– राजनाथ सिंह बिंदकी विधानसभा के मुरादीपुर में जनसभा करेंगे।
– केंद्रीय मंत्री उमा भारती 12 बजे सदर विधानसभा के थरियांव में जनसभा करेंगी।
– कांग्रेस के यूपी चफी राज बब्बर की दोपहर 2 बजे खागा में जनसभा होगी।
#वाराणसी
– केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के मलदहिया स्थित लाजपत नगर कॉलोनी में महिलाओं के साथ मीटिंग के बाद जनसंपर्क करेंगी।
– इसके बाद वे शाम 6.30 से 7.30 तक शहर दक्षिणी विधानसभा सीट क्षेत्र के दशाश्वमेध के चितरंजन पार्क में चुनावी जनसभा करेंगी।
23 फरवरी को इन 12 जिलों में होनी है वोटिंग
– रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर।
– चौथे फेज में कुल 680 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं।
2012 में इन सीटों पर क्या थी स्थिति
– साल 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
– वहीं, बसपा ने 15, कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने 5 और पीस पार्टी ने 3 सीटें जीती थीं।

Comments

comments

share it...