जब भी ये बच्ची रोती है, आंसू की जगह आँखों में उतर आता है खून

0
473

हैदराबदा की एक तीन साल की लड़की अहाना अफजल जब भी रोती हैं तो उनकी आंखों से आंसू की जगह खून बहता है. इस कारण उनके परिजन काफी डरे हुए हैं. यहां तक कि डॉक्टर्स भी इससे काफी परेशान हैं.

एएनआई के अनुसार अहाना के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा है कि उनकी बेटी जब एक साल की थी तब उसके नाक से रक्त का बहाव शुरू हुआ और उस वक्त उसे निमोनिया था. जब उन्होंने डॉक्टर को इसके स्थायी इलाज के बारे में पूछा तब उनके पास कोई जवाब नहीं था. फिलहाल डॉक्टर्स कई हॉस्पिटल से मदद लेते हुए वह अहाना के इलाज में लगे हुए हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से कहना चाहते हैं कि वे उनकी बेटी की इलाज के लिए मदद करें

वहीं, डॉक्टरों के अनुसार अहाना अफजल जब 16 महीने की थी तब तेज बुखार के दौरान उसके नाक से खून आता था, लेकिन अब अहाना के मुंह, कान, आंख और शरीर के निजी अंगों से भी खून का नियमित बहाव हो रहा है.

डॉ. सिरिशा ने कहा, ‘अहाना में हेमेटिड्रोसिस नामक एक दुर्लभ स्थिति हो सकती है, जिसमें एक मानव पसीने के दौरान शरीर से रक्त का बहाव होता है. उन्होंने कहा चिकित्सा देखभाल के बाद, रक्तस्राव बहुत कम हो गया है. छोटी सी उम्र में ही हेमैटिड्रोसिस का शिकार होने की वजह से अहाना का स्वास्थ्य काफी प्रभाव हुआ है. अहाना अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसका इलाज अभी जारी है.’

Comments

comments

share it...