अयोध्या में बोलेरो और बस की भीषण टक्कर से चार की मौत

0
104

बिहार के गांव मधवापुर थाना सिसवन जिला सिवान घर के रहने वाले छोटेलाल यादव परिवार सहित बोलेरो से जगदीशपुर अमेठी जा रहे थे। वह सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे अयोध्या हाइवे के रघुकुल रेस्टोरेंट से एक किलोमीटर आगे चौकी क्षेत्र रायगंज स्थित पाली पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो रोडवेज बस से भिड़ गई।

बोलेरो राजकुमार पुत्र छोटे लाल यादव चला रहे थे। बोलेरो में उनकी मां , पत्नी, बहन, भाई व भांजा सवार थे।

हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई। जिसमें से चार की मौत हो गई।

Comments

comments

share it...