बाइक सवार बदमाशों ने महिला की चेन लूटी

0
369

कृष्णानगर थानाक्षेत्र के विजयनगर इलाके में बुधवार शाम रिक्शे से बेटी के घर जा रही बुजुर्ग महिला सुनीता की चेन बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली। पुलिस के मुताबिक, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, मूलरूप से आजमगढ़ के सवापी चौक निवासी कारोबारी द्वारिका नाथ गोलवारा पत्नी सुनीता को लेकर लखनऊ आए थे।
सुनीता का इलाज पीजीआई के हृदयरोग विभाग में चल रहा है। दंपती विजयनगर स्थित बेटी जयश्री गोयल के घर रुके हैं।
शाम करीब पांच बजे पीजीआई से वापसी में बेटी के घर जाने के लिए कृष्णानगर से रिक्शा किया। घर से कुछ दूर पहले बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सुनीता की चेन लूट ली।
द्वारिका के मुताबिक, उन्होंने शोर मचाया तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, फुटेज में बाइक सवार बदमाश महिला से चेन लूटकर भागते दिखे हैं। बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट लगाए था जबकि पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Comments

comments

share it...