लखनऊ पुलिस हर चौराहे पर कर रही है व्यापार

0
184

लखनऊ के कुछ पुलिस वालों ने पुरे पुलिस  विभाग पर सवाल खड़े कर दिए है। जहाँ एक तरफ दिन रात पुलिस  विभाग लोगो की मदद कर रहा है 43 डिग्री के तापमान में ट्रैफिक देख रहा है 100 नंबर पे फ़ोन करते ही जल्द से जल्द मदद कर रहा है

वही दूसरी तरफ कुछ पुलिस वाले अपने  काम को ठीक से न कर के पूरे पुलिस विभाग को शर्मशार कर रहे है । एक तरफ पिछले काफी महीनों से पुलिस विभाग ने यातायात के मामलो में बड़ी तेज़ी से काम किया है और यातायात को काफी हद तक की कोशिश की है ।

वही कुछ पुलिस वालों ने पूरे पुलिस विभाग को  चौराहे पर व्यापर की मंडी की तरह सजा दिया है ।

पूरा मामला ये है कि लखनऊ में ट्रैफिक आज कल मेट्रो की  वजह से ज़्यादा हो रहा है और शहर के अंदर भी पर चौराहे पर पुलिस के व्यापार अर्थात घूस से सभी बड़े भार  वाहन शहर के  अन्दर धड़ले से प्रवेश कर रहे है जिसमे शहर के काफी चौराहे आते है

नोटः अगर आपकी नज़रो के सामने कोई भी  बड़े भार वाहन नो एंट्री जोन में आये तो आप तुरंत 100 नम्बर पर या ट्रैफिक पुलिस को सूचना दें । आपकी एक सूचना से देश सुधरेगा ।

अक्सर लोग सोचते है कि 100 नंबर पे फ़ोन कर के किसी मुसीबत में न फंस जाये पर ये पुलिस आपकी सेवा और रक्षा के लिए है अपने अधिकार को जानिए और एक कदम देश के नाम बढाइये।

Comments

comments

share it...