लखनऊ के छावनी स्थित रेसकोर्स में चल रहे ‘अपनी सेना को जानें’ मेले में सेना मेडिकल कोर की ट्रेनिंग बटालियन के जवानों ने लुंगी डांस जैसे गानों पर जब प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।वहीं जवानों ने हैरतअंगेज कारनामों व दक्षिण भारत के पारंपरिक नृत्यों पर प्रस्तुतियां देकर आयोजन को यादगार बनाया।सेना दिवस केउपलक्ष्य में मध्य कमान मुख्यालय की ओर से छावनी के रेसकोर्स ग्राउंड पर मंगलवार को ‘अपनी सेना को जानें’ कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया गया था।यहां सेना के अत्याधुनिक उपकरणों व हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया।मेले में पहुंचे दर्शकों ने बुधवार को भी सैन्य उपकरणों केबाबत जानकारियां हासिल कीं और उनके साथ सेल्फी व फोटोग्राफ लिए।
Comments
Related posts:
एक करोड़ डॉलर है प्रियंका चोपड़ा की कमाई .... फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल
यूपी : आज शाह-नड्डा की योगी संग बैठक में साफ हो जाएगी भावी सरकार की तस्वीर,
टैबलेट व स्मार्टफोन की आपूर्ति न कर पाने पर आईटी कंपनियों पर 14 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
आज फैसले का दिन BJP विधायक दल की बैठक आज, मनोज सिन्हा CM की रेस में सबसे आगे