कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में एक प्रतियोगी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी छात्र पिछले चार सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पहले वह इसलिए चुप थी कि उसने शादी का वादा किया था। दो दिन पहले छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बुधवार को छात्र गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्वांचल की एक जिले की छात्रा पिछले कई सालों से बेली के पास किराए पर रहती है। उसका एक रिश्तेदार श्याम नारायण उर्फ दीपक राजापुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। छात्रा का आरोप है कि 2017 में वह श्याम नारायण के कमरे पर गई थी। उसने कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद वह ब्लैकमेलिंग कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। फिर उसने शादी का वादा किया। वह इंतजार करती रही। कुछ दिन पहले उसने फिर दुष्कर्म किया। दो दिन पहले छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि आज श्याम नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक छात्रा का रिश्तेदार है।