कार से टकराई बुलेट मोटरसाइकिल, दो युवकों की मौत

0
106

रविवार रात बरसाना-नन्दगांव रोड पर कार की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। नंदगांव के रहने वाले वीरेंद्र (24) पुत्र गिर्राज और ज्वाला प्रसाद पुत्र रामसिंह (24) गांव पालसों जाने को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान गाजीपुर गांव में मोटर साइकिल से बरसाना से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की शिफ्ट कार टकरा गयी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक घटना स्थल से दस फीट दूर जाकर गिरे। घटना में गंभीर रूप से घायलों को पहले स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उपचार देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों घायल युवकों को मथुरा के जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि बुलेट मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने था। इस घटना से कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Comments

comments

share it...