कोविड गाइडलाइन की अनदेखी पर फन मॉल समेत सात प्रतिष्ठान सील

0
84

लखनऊ में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों ने गोमतीनगर के प्रतिष्ठित फन मॉल व समिट बिल्डिंग स्थित माय बार समेत शहर के सात प्रमुख व्यावसायिक प्रतष्ठिानों को सील कर दिया। इनमें अधिकांश प्रतिष्ठानों को पूर्व में अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के दौरान ढिलाई मिलने पर नोटिस जारी करके कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बृहस्पतिवार को फिर से किये गए निरीक्षण में सभी जगह ढिलाई मिली। इसीलिए लापरवाह प्रतिष्ठानों को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया। सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही समय से स्पष्टीकरण न मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही प्रतिष्ठान का लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कराए जाने की चेतावनी दी गई है।
फन मॉल व माय बार में सीलिंग की कार्रवाई एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। टीम ने यहां छापा मारकर अंदर का निरीक्षण किया तो पाया गया कि कोविड हेल्प डेस्क का संचालन ठीक से नहीं हो रहा। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी हो रहा था और बगैर मास्क के भी लोग आ, जा रहे थे। एसडीएम सदर के अनुसार फन मॉल में इससे पहले 20 मार्च को भी निरीक्षण किया गया था और उस दौरान आगंतुक रजिस्टर नहीं बना था। साथ ही बगैर मास्क के लोगों को मॉल में आने- जाने दिया जा रहा था। उस समय नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद बृहस्पतिवार को निरीक्षण में फिर खामियां मिलीं। इसीलिए मॉल को खाली करवाकर मुख्य द्वार को सील कर दिया गया। प्रशासन ने मॉल के मुख्य द्वार मॉल के जनरल मैनेजर विकास कटोच को संबोधित नोटिस भी चस्पा कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद मॉल में देर शाम तक सन्नाटा पसरा था और आने जाने वालों को गार्ड कोविड के कारण मॉल बंद होने की बात कहकर लौटा रहे थे।

Comments

comments

share it...