बीजिंग में एक शख्स का दावा, ‘मेरे पास है एक एलियन का शव’

0
481

बीजिंग, जेएनएन। दूसरी दुनिया में रहने वाले एलियन की चर्चा हमारी धरती पर अकसर सुनने को मिलती रहती है। एलियन की ऐसी ही चर्चाओं का बाजार चीन में जोरों पर है। वहां के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपने फ्रिजर में एलियन का शव रखा है।

एलियन के बारे में यह दावा करने वाले ने फ्रिजर में रखे एलियन जैसे दिखने वाले ढांचे की तस्वीरें भी शेयर की हैं। सोशल साइटों पर इस कथित एलियन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन तस्वीरों में दिख रहे एलियन की हकीकत की किसी ने भी अभी तक पुष्टि नहीं की है।

एलियन का दावा करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि रात में उसे अपने घर की छत से कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी। तभी एक उड़नतश्तरी जमीन पर आई और उसमे से यह जीव बाहर आया। वहीं दूसरी ओर चीन की पुलिस ने इन तस्वीरों को फर्जी करार दे दिया और इसे ‘एलियन’ के नाम पर एक उच्च गुणवत्ता वाला रबड़ का पुतला बताया है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here