बरमूडा, शॉर्ट्स, लुंगी या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाई तो भी लगेगा जुर्माना

0
251

लोग भारी जुर्माने से बचने के लिए कही काजग पूरे कर रहे है तो कही हेलमेट पर आरसी लगकर चल रहे हैं। इसकी कड़ी एक नया निमय भी लखनऊ में सामने आया है। जिसमें अगर कोई बरमूडा, शॉर्ट्स, लुंगी या चप्पल पहनकर ड्राइविंग करेगा, तो उसे चार गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि गाड़ी चलाने वालों के लिए विशेष ड्रेस कोड होगा। इसमें पैंट, शर्ट व जूते शामिल हैं। ड्राइविंग करते समय लुंगी या शॉर्ट्स पहनने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि एक सितंबर से लागू नये मोटर व्हिकल कानून लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।

Comments

comments

share it...