कुल्लू: नौ कमरों का ढाई मंजिला मकान जला,

0
83

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत हलाण-2 के गांव मरजां में काष्ठकुणी शैली के ढाई मंजिला मकान में आग लगी। इससे नौ कमरों का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अग्निकांड की इस घटना में 15 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। आग से तीन परिवारों का संयुक्त मकान जल गया और परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे ढाई मंजिला मकान में आग लगी। जिस समय मकान में आग लगी, उस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। मकान में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुई। मकान से धुआं व आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। इसके उपरांत ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। ग्रामीणों की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मकान को आग से बचाने के लिए पसीना बहाया, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। परिवार के सदस्य घर पर न होने के कारण कुछ भी सामान नहीं बचा सके। दमकल विभाग के पतलीकूहल प्रभारी छापे राम ने कहा कि हलाण-2 पंचायत के गांव मरजां में काष्ठकुणी शैली का ढाई मंजिला मकान जला है।अग्निकांड की इस घटना में 15 लाख का नुकसान हुआ है।

Comments

comments

share it...