हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले में एक बैटरी उद्योग में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिससे पूरा उद्योग आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह छह बजे के करीब औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में स्थित फोरजा इनोवेशन बैटरी उद्योग में अचानक आग लग गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही ऊना, टाहलीवाल और पंजाब के नंगल से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जांच शुरू कर दी है। अग्निकांड में करीब ढाई करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।