बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए वादे पूरे करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि न तो अनधिकृत कालोनियों के नियमित किए जाने का वादा पूरा हुआ, न ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.
‘जमीनी हकीकत’ पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अपने दो साल के शासनकाल में आम आदमी पार्टी सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित किए जाने को लेकर एक बैठक तक नहीं की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी से खुलासा हुआ कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर गृह मंत्रालय के साथ एक बार भी बैठक नहीं की.
अमित शाह ने रद्द की मेरठ में पदयात्रा, कहा- उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ 161% बढ़ गया है
तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ऐसे आदमी (केजरीवाल) को मैं धोखेबाज और झूठा क्यों न बोलूं जो उन लोगों के वादों को पूरा करने में विफल रहा जिन्होंने उसे दिल्ली में 67 सीटें जितवाईं.’’ तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों और झुग्गियों में लोगों के पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा जबकि आप सरकार ने पानी के बिल की माफी की बात कही थी.