योगी सरकार में हुआ बड़ा फेरबदल, किये 41 IAS अधिकारियों के तबादले

0
203

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे के 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी सरकार का दूसरा सबसे बड़ा फेरबदल है. इस फेरबदल के तहत योगेश शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिला अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा आशीष गोयल को इलाहाबाद कगा कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे.

इसी कड़ी में आज फिर योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लेते हुए बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं. सूत्रों के अनुसार अगले दो दिनों में और भी बड़े फेरबदल की बात की जा रही है. कल यानी 19 तारीख को योगी सरकार के एक महीने पूरे हो रहे हैं उससे पहले कानून व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन होना है और इसके बाद और भी अधिकारियों के फरबदल होने की संभावना है.

 

Comments

comments

share it...