लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बम धमाका में मासूम लड़की घायल,

0
126

लखनऊ बीकेटी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में बम विस्फोट हो गया है। इस दौरान एक लड़की जख्मी हो गई है। मौके पर सभी आला अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बकरी चराते समय झोले में बम जैसी चीज मिलने से धमाका हुआ है जिससे लड़की घायल हो गई है। वहीं बम स्क्वायड सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है। 

Comments

comments

share it...