गरीबों के लिए एक साल में बनाए जाएंगे 80 लाख मकान,

0
17

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2022-23 का बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है। जिसके अंतर्गत एक साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतगर्त देश भर में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को लोगों तक पहुंचाने काम करेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी स्कीम है जिसके तहत कमजोर आय वर्ग के सभी लोगों या परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इसके लिए पात्रता की अलग-अलग शर्तें हैं, जिसके तहत बेनिफिट दिया जाता है। योजना को शहरी और ग्रामीण के लिए लागू किया गया है। पिछले साल सरकार ने एलान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण का फायदा मार्च 2024 तक मिलता रहेगा।

Comments

comments

share it...