देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि देश में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। जिन राज्यों से ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं उनके शीर्ष राज्य शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र से 1216 और राजस्थान में 529 मामले हैं। इसके अलावा देशभर में 1,552 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं महाराष्ट्र में 1216 मामले हैं जबकि 454 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शामिल राजस्थान में 529 मामले हैं जबकि 305 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह से ओमिक्रोन के मामलों में दिल्ली तीसरे स्थान पर है और यहां पर इस वैरिएंट के 500 से अधिक मामले हैं जबकि 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ओमिक्रोन के देश में 552 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई थी। शनिवार को देश में ओमिक्रोन के कुल 3,071 मामले थे।