देहरादून: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आज सुबह सेना में महिलाओं की भर्ती पर बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि कई बार ऑपरेशन के दौरान महिलाएं सामने आ जाती हैं, इसलिए महिला जवानों की भर्ती जरूरी है. रावत ने कहा पहले हम मिलिटरी पुलिस में महिलाओं की भर्ती करेंगे, अगर सफलता मिलती है तो आगे विचार होगा.
आर्मी चीफ उत्तराखंड की राजधानी राजधानी देहरादून में आज नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के पासिंग आउट परेड के मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कई बड़ी बातें कहीं. आर्मी चीफ ने कहा, ‘कई बार हम जब ऑपरेशन करने जाते हैं तो आवाम का सामना करना पड़ता है. कई बार महिलाएं हमारे सामने आ जाती हैं. ऐसे में पुरुष जवान उनके खिलाफ कार्रवाई करने में झिझकते हैं. हमें जवान वाले रैंक में भी महिलाओं की जरूरत है.’’
आर्मी चीफ ने कहा, ‘’कश्मीर में जवानों पर पत्थरबाजी पर रावत ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर के युवाओं को बरगलाया जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना को हर वक्त प्रशिक्षित रहना जरूरी है. हमें अपनी ट्रेनिंग कायम रखने की जरूरत है.’’
क्यों है सेना में महिलाओं की जरुरत?
भारतीय सेना में महिलाओं की जरुरत इसलिए ज्यादा महसूस की जाती है क्योंकि जब भी कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ कोई अभियान चलाती है तो ऑपरेशन के दौरान महिलाए और बच्चे सामने आ जाते हैं. ऐसे में जवानों को इन महिलाओं और बच्चों को ऑपरेशन से दूर रखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.