रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव में कार सवार बदमाशों ने . बागपत में एक्टर और प्रोड्यूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी . इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और जांच शुरू कर दी है.
अभी इस घटना के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन यूपी आपराधिक घटनाओं के कम नहीं होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही मेरठ के प्रह्लादनगर में फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. दरअसल सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे.
अब तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. इन दोनों के पास से नौचंदी मेला से खरीदी गई नकली रिवॉल्वर बरामद हुई है. बता दें ये रिवॉल्वर नकली हैं. पुलिस ने एक्टिवा भी बरामद की है. इस मामले में जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. वह दोनों की नाबालिग हैं.