यूपी: मामूली बात में विवाद, दोस्तों में चली गोलियां, एक युवक की मौत

0
140

शामली में झिंझाना थानाक्षेत्र के पुरमाफी गांव में रविवार रात कुछ युवकों में आपसी कहासुनी के बाद गोलियां चल गईं जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक को भी गोली लगने की चर्चा है हालांकि पुलिस मना कर रही है। विवाद की वजह भी स्पष्ट नहीं हुई थी।

पुलिस के अनुसार रात करीब आठ बजे साहिल उर्फ शिवम, शेखर, विजय और एक अन्य युवक गांव के प्राइमरी स्कूल के बाहर सड़क पर बैठे बात कर रहे थे। इनमें विजय और साहिल चचेरे भाई हैं। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई।

एक गोली साहिल के सिर के पिछले हिस्से में लगी। वो वहीं लहूलुहान होकर गिर गया, ग्रामीण उसे उठाकर शामली के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था। सूचना पर झिंझाना थाना प्रभारी ओपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में चर्चा है कि एक अन्य युवक को भी गोली लगी है, और उसे परिजन किसी अस्पताल में लेकर दौड़े हैं, हालांकि पुलिस ने दूसरे को गोली लगने की पुष्टि नहीं की।

थाना प्रभारी ओपी चौधरी के अनुसार अभी तक केवल साहिल को ही गोली लगने की पुष्टि हुई है। गोली मारने वालों में विजय का नाम आ रहा है। घटना के वक्त स्थल पर चार लोग बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर तमंचों से तीन गोलियां चली हैं इससे साफ है कि दो या तीन लोगों के पास तमंचे थे। 

Comments

comments

share it...