विकास बहल के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ को तमिल में दोबारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है लेकिन कंगना रनौत के किरदार ‘रानी’ के लिए तमन्ना भाटिया को साइन कर लिया गया है. फिल्म अभिनेत्री रेवती के निर्देशन में बनने वाली है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा, “जब मैंने ‘क्वीन’ देखी, तो मैं इसके रीमेक का हिस्सा बनना चाहती थी. तब मुझे यह भी नहीं पता था कि यह दोबारा बनेगी या नहीं. ‘क्वीन’ खास इसलिए है, क्योंकि यह महिला केंद्रित फिल्म है, जिसने सफलता की सभी ऊंचाइयां हासिल की है.” उन्होंने बताया कि वह इसके लिए काफी उत्साहित हैं.
दोनों सदनों में हंगामा, मोदी बोले- BJP MLAs-MPs अपने खातों को स्टेटमेंट शाह को सौंपें
उन्होंने कहा, “जब मैंने ‘क्वीन’ देखी तो खुद में एक मुक्ति का भाव महसूस हुआ और मैं इसके रीमेक पर काम करने का इंतजार नहीं कर सकती. रेवती मैम इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, इस वजह से यह मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि वह ‘देवी’ में मेरी प्रेरणा थीं.” फिल्म के संवाद अभिनेत्री-फिल्मकार सुहासिनी मणिरत्नम देंगी.