सीरियल किलर की कहानी: हत्या के बाद सबूतों को घर ले जाता था सिंहराज,

0
107

युवती व तीन नाबालिगों से दुष्कर्म, छेड़छाड़ व हत्या के आरोपी सीरियल किलर सिंहराज मामले में एसआईटी ने तीन चार्जशीट दाखिल कर दी हैं। अभी तक जांच उन केसों की पूरी हुई है जिसमें मृतका नाबालिग थी। पुराने केस होने के कारण पुलिस इनमें ज्यादा सबूत नहीं जुटा पाई। आरोपी सिंहराज हत्या करने के बाद बचने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाता था। वह घटना को अंजाम देने के बाद मृतका के शरीर में पहनी गई पहचान की चीजों को अलग कर देता था, ताकि शव पहचानने में मुश्किल हो। सभी मामलों में उसने जो पहचान की चीजें अलग की थी। वह आरोपी के पास से बरामद हो गई हैं। चार्जशीट में उन चीजों को पुलिस ने सबूत बनाया है। सभी चीजों की शिनाख्त मृतका के परिजनों ने कर ली है। गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते समय भी उनका जिक्र है। ये आरोपी को दोषी करार कराने में अहम सबूत साबित होंगे।

सीरियल किलर गिरफ्तार

हॉस्पिटल के पास चाय की रेहड़ी लगाने वाली किशोरी की हत्या मामले में पुलिस ने 55 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसमें 23 गवाह हैं। जिसमें मुख्य रूप से शिकायतकर्ता मृतका के पिता, जांच के दौरान नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जयप्रकाश, पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग करने वाले फोटोग्राफर, जांच टीम में शामिल अधिकारी आदि शामिल हैं।

Comments

comments

share it...