तीन दिन के बिक गया 16 टन सोना, भाव में आ सकती है गिरावट, देखिये पूरी जानकारी…

0
428
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

भारत में नोटबंदी के बाद काला धन रखने वालों ने जमकर सोने में पैसा लगाया। वहीं अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के दिसंबर महीने में ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका के चलते दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR होल्डिंग्स ने ओपन मार्केट में 16 टन सोना बेच दिया है। इसीलिए अब माना जा रहा है कि सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड के चलते सोने में आई तेजी अब खत्म हो चुकी है।

लिहाजा दुनियाभर के बड़े ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट्स का कहना हैं दिसंबर अंत तक सोने की कीमतें गिरकर 28 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

एक महीने में करीब 100 डॉलर टूटा सोना

  • पिछले दो दिन में सोना 2 फीसदी और एक महीने में करीब 7.5 फीसदी लुढ़क गया है।
  • एक महीने में इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1310 डॉलर प्रति औंस से लुढ़ककर 1210 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

28000 रुपए तक आ सकते हैं सोने के भाव

”केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। साथ ही, अमेरिका में आए आर्थिक आंकड़े और सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन के बयान से ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं बढ़कर 80 फीसदी हो गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें गिरकर 28000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।”

Comments

comments

share it...