तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति को दिए इस ज्ञापन में टीएमसी सांसदों का कहना था कि देश में वित्तीय आपातकाल जैसे हालात बना दिए गए हैं. जिसने भी नोट बंदी का विरोध किया, उसके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया गया.
राष्ट्रपति से मिलने वालों में तृणमूल कांग्रेस के करीब 30 सांसद थे. ये सांसद इससे पहले प्रधानमंत्री निवास के पास प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि पुलिस ने इन्हें प्रधानमंत्री आवास की तरफ जाने नहीं दिया था और हिरासत में ले लिया था. उसके बाद इन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ प्रदर्शन करने की कोशिश की थी. लेकिन धारा 144 का हवाला देकर इन्हें वहां जाने से रोक दिया गया था.
इस तरह दिल्ली में टीएमसी के ये कार्यकर्ता नोटबंदी और अपने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरिफ्तरी के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और बुधवार को इसी सिलसिले में इन्होंने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की.