लखनऊ में कृष्णानगर के बाराबिरवा चौराहे पर सोमवार देर शाम कार सवार दो युवकों ने यातायात पुलिस के सिपाही तेजपाल गौतम को टक्कर मार दी। जख्मी सिपाही ने बाइक से एक किमी. पीछा कर एक युवक को दबोच लिया, लेकिन दूसरा भाग निकला।मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी ने अपना नाम आदर्श शुक्ला और भागे साथी का नाम अवधेश बताया। आदर्श शुक्ला पारा स्थित एसबीएन इंटर कॉलेज के पास का रहने वाला है।
उसकी कृष्णानगर इलाके में ही दुकान है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, यातायात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही तेजपाल गौतम की सोमवार को बारा बिरवा चौराहे पर ड्यूटी लगी थी। तेजपाल ने बताया कि वह ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा था।
इसी बीच पारा की तरफ से गैर जनपद में पंजीकृत नंबर की कार आती दिखी। सिपाही ने रोकने का इशारा किया। इसके बावजूद चालक ने सिग्नल तोड़ते हुए कार को तेजी से कानपुर रोड की तरफ मोड़ दिया। तेजपाल ने बताया कि उसने सामने आकर गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उसे कुचलने की कोशिश की। गाड़ी की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि दोनों युवक कार समेत भाग निकले।
घायल होने के बाद भी सिपाही तेजपाल ने अपनी बाइक से कार का पीछा किया। करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सिपाही ने फीनिक्स मॉल के पास कार सवार युवकों को ओवरटेक कर रोक लिया। युवक गाली-गलौज करते हुए सिपाही से भिड़ गए।
इस दौरान एक आरोपी भाग गया, जबकि कार चला रहे युवक को सिपाही ने दबोचा लिया। सिपाही तेजपाल ने कृष्णानगर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पुलिस आरोपी कार चालक को पकड़ कर कोतवाली ले आई।