हाईवे पर सड़क हादसे में महिला की मौत

0
84

नगर कोतवाली के बहलोलपुर की रहने वाली मालती (40) पत्नी विनोद यादव सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। कुछ देर बाद उसका बेटा अंकित शौच के लिए घर से निकला। हाइवे पार कर अंकित शौच के लिए मैदान की ओर चला गया।
कुछ देर तक घूमने के बाद मालती लौट आई और बेटे का इंतजार करते हुए डिवाइडर के पास बैठ गई। इस बीच प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक ने मालती को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह देख आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक चालक वाहन लेकर भाग चुका था। खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दूर तक बिखरे हुए थे शव के टुकड़े |

Comments

comments

share it...