ड्रोन उड़ाया तो होगी कार्रवाई

0
24

हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शासन से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी ने जिला प्रशासन के आदेश के आदेश के बिना छोटा ड्रोन भी उड़ाया तो पुलिस कार्रवाई करेगी।शासन ने एसएसपी को पत्र भेजकर कहा है कि पुलिस भीड़भाड़ के स्थानों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, संवेदशील पुल और अन्य स्थानों पर पुलिस निगरानी रखेगी। देश के कई हिस्सों में आतंकियों की धमकी के मद्दे नजर नैनीताल पुलिस को भी ड्रोन पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पहले 250 ग्राम के ड्रोन को उड़ाने के लिए आदेश की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन अब छोटा ड्रोन उड़ाने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। झंडे के अपमान को लेकर भी पुलिस सतर्क रहेगी। पर्यटन स्थलों पर पुलिस की निगरानी बढ़ जाएगी। आईजी रेंज अजय रौतेला का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस सतर्कता बरतेगी। इस मामले में आदेश जारी किया जाएगा।

Comments

comments

share it...