सुगीया देवी पत्नी हरिश्चंद्र चौहान हाजीपुर गांव की पूर्व ग्राम प्रधान हैं। हरिश्चंद्र चौहान सोमवार को अपनी पत्नी सुगीया देवी के साथ किसी काम से जिला मुख्यालय आए हुए थे। काम खत्म कर वापस दोनों गांव जा रहे थे अभी वह बडागांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि पेट्रोल पंप के पास पहले से मौजूद पांच से छह लोगों ने हाथ देकर हरिश्चंद्र को रोकने का इशारा किया। जब हरिश्चंद्र ने गाडी रोक दी तो मनबढों ने अचानक हरिश्चंद्र पर हांकी और लोहे के राड से हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी। साथ में मौजूद हरिश्चंद्र की पत्नी और पूर्व प्रधान सुगीया देवी जबतक मामले को कुछ समझ पाती और शोर मचाकर लोगों को बुलाती तब तक हमलावरों ने हरिश्चंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूर्व प्रधान सुगीया देवी का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान रामसरन ने ही अपने लोगों द्वारा उसके पति पर हमला करवाया हैं और मेरे पति को मरा समझ कर छोड़ कर भाग गए। बीच-बचाव के दौरान मुझे भी हल्की फुल्की चोट आई है।
पूर्व प्रधान सुगीया देवी ने ग्राम प्रधान और उसके भाई और सहयोगी के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि सुगीया देवी की तहरीर पर ग्राम प्रधान रामसरन और उसका भाई रामकरन और रामसुरत को नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामकरन की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।