राजस्थान के जोधपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसे यू ट्यूब स्टार बनाने का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
पुलिस के अनुसार 16 साल की लड़की बीते तीन-चार सालों से यू ट्यूब पर कॉमेडी के वीडियो बनाकर अपलोड कर रही है। इसी दौरान करीब एक माह पूर्व वह पाली जिले के बाबरा हॉल इलाके में रहने वाले आरोपी निजामुद्दीन उर्फ राज खान के संपर्क में आई। उसने लड़की को शीर्ष यू ट्यूब कलाकार बनाने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी नाबालिग को वीडियो बनाने का बहाना बनाकर 8 जनवरी को जोधपुर के एक फ्लैट में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता ने कहा कि वह सारी बात अपने परिजनों को बता देगी तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया। इसके बाद कुछ दिनों तक पीड़िता चुप रही, लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला वह भागकर पाली आ गई और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई।इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी निजामुद्दीन को 28 जनवरी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।