खोड़ा स्थित लेबर चौक के नजदीक दीपक विहार में रविवार देर रात फर्नीचर व कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। लपटें आसपास के दो मकानों तक भी पहुंच गईं। आग से गोदामों व मकानों का सामान जल गया। दहशत में लोग घर छोड़कर बाहर की तरफ दौड़ पड़े। धुएं से कई लोग बेहोश भी हो गए।
इस बीच नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ने वाले खोड़ा मार्ग पर हजारों लोगों की भीड़ जुटने से जाम लग गया। दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर गाजियाबाद और नोएडा की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी के दीपक विहार में आरिफ फर्नीचर हाउस के गोदाम में रात करीब 11:15 बजे अचानक लपटें दिखाई देने लगीं। थोड़ी ही देर में आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि दुकानों को बंद कर लोग भागने लगे। कुछ दुकानदार सामान बाहर निकालने लगे। लपटें कई इमारतों को भी छू रही थीं। इस कारण गोदाम से सटे मकानों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए।
फर्नीचर के गोदाम से शुरू हुई आग बराबर में ही अखलाक के कबाड़ के गोदाम तक पहुंच गई। आग लगती देख आसपास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरिफ ने बताया कि उनकी आंख लग चुकी थी कि अचानक चीख-पुकार की आवाज आने लगी। आंख खुली तो देखा कि लोग कमरों से निकलकर भाग रहे हैं। सड़क पर आकर देखा तो मकान के पीछे वाले फर्नीचर के गोदाम में आग की लपटें उठ रही थीं।
वहीं, फारूक ने बताया कि फर्नीचर गोदाम के बाहर होटल में खाना खाने के लिए आए थे, जैसे ही आग लगी होटल संचालक ने तुरंत सभी को बाहर निकालकर शटर बंद कर दिया। थोड़ी देर में थोड़ी ही देर में भगदड़ मचने लगी। गोदाम से सटी इमारतों में यदि आग लग जाती तो संकरी गलियों में दमकल की गाड़ियों का पहुंच पाना मुश्किल होता।