शोषण के बाद की थी मासूम की हत्या

0
116

महराजगजं तराई (बलरामपुर) में थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम की हत्या कर शव तालाब में फेके जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने महज चार घंटे में कर दिया है। मामले में मासूम के साथ शोषण कर हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।शुक्रवार को बताया कि महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 फरवरी को तालाब में एक गांव के 9 वर्षीय बालक का शव मिला था। शव बोरे में रखकर फेंका गया था। मृतक गत 14 फरवरी को गावं के ही निकट मेला देखने गया था और वहीं से लापता हो गया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शव मिलने के बाद हत्या की धारा बढ़ाकर मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी ने शुरु की।

शव मिलने के चार घंटे के अंदर ही आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्तों की पहचान गांव के ही विजय कुमार तथा जयनगरा निवासी मुबारक उर्फ अरमान के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि वह मृतक का शोषण व उत्पीड़न करते थे। 14 फरवरी की रात मेले से यह दोनों मृतक को गन्ने के खेत में ले गए और वहीं पर शोषण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और उसी रात शव बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Comments

comments

share it...