उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को झटका लगा है। दोनों पार्टियों के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को दलजीत सिंह, लक्ष्मी आर्या, बसपा में रहे बृजमोहन सिंह कुशवाहा, जनवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सत्येंद्र चौहान, सपा उम्मीदवार रहीं डॉक्टर सुरभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
पंजाब में विधानसभा चुनाव टल गया है। यहां अब 14 की बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा। संत रविदास जयंती के चलते यहां के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी। सभी दलों ने पत्र लिखकर कहा, ’16 फरवरी को संत रविदास जयंती है। पंजाब के लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए वाराणसी जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए चुनाव की कोई और तिथि घोषित कर दी जाए।