​राष्ट्रवादी भारतीय मना रहे हैं 19 जुलाई को कश्मीर दिवस

0
482

जिस प्रकार से पाकिस्तान का दोगला पन सामने आता रहा है वहीँ इसने  इस बार चरित्र की कलाई ही खोल दी।  हमारा धुरविरोधी देश पाकिस्तान 19 जुलाई को बुरहान के मौत पर काला दिवस मना रहा है। पाकिस्तान द्वारा एक आतंकबादी के समर्थन में मनाया गया दिन हमारे लिए शर्मनाक है
वहीँ देशभक्तो ने निर्णय लिया है कि इस दिन को वो कश्मीर दिवस की तरह मनाएंगे। अतः

आप सभी राष्ट्रभक्तों से प्रार्थना है कि 19 July को “कश्मीर दिवस” को अपनी FACEBOOK/ TWITTER account मेरा प्यारा कश्मीर लिख कर भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा करें। वे भारत की आन, बान्, मान और शान है, ऐसा उन्हे महसूस करायें। यदि हो सके तो दीवाली की तरह रौशनी कर के देश के दुश्मनों को जबाब दे और हमारी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाये! हो सकता है कि आपको भी यह एक साधारण संदेश ही लगे पर मत भूलिये उन हमारे जवानों को जो हर दिन इन आतंकवादियो से जूझ रहे हैं। क्या उनके सम्मान की खातिर हम एक दिन उन्हें समर्पित नहीं कर सकते। बिलकुल कर सकते हैं और यक़ीनन अब आप भी खुद को रोक नहीं सकते। इस सन्देश को अपने स्वजन और मित्रो तक जरूर पहुंचाएं। बस एक दिन आपसे आपके जवान मांग रहे हैं।

ये खबर आपको मेनस्ट्रीम मीडिया बिलकुल नहीं दिखायेगा !

जय हिंद।

जय भारत।

जय जवान।

वंदे मातरम।

 

Comments

comments

share it...