ये है दुनिया की वह जगह जहाँ बादलों के बीच से होकर गुज़रती है ट्रेन…

0
543

news-3

शायद आपको यह फोटो देखकर ऐसा लग रहा होगा कि यह फोटोशॉप की गई है, लेकिन अर्जेंटीना में समुद्र तल से 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से एक ऐसी ट्रेन गुजरती है जिसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ कहा जाता है।

 download

यह रेल लाइन दुनिया के सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है। यह ट्रेन जब कुछ खास इलाकों से गुजरती है तो ऐसा मालूम पड़ता है कि यह बादलों को चीर कर आगे बढ़ रही है। असल में तब रेलवे लाइन के दोनों तरफ भारी बादल होते हैं।

कहां से होती है इस रूट की शुरुआत…
इस रेल रूट की शुरुआत अर्जेंटीना की सिटी ऑफ साल्टा से होती है। इसकी ऊंचाई 1,187 मीटर है। यह रेलमार्ग वैली डी लेर्मा से गुजरते हुए क्वेब्रेडा डेल टोरो से ला पोल्वोरिला वियाडक्ट (4200 मीटर) पर खत्म होता है।

ट्रेन 16 घंटे के सफर में 217 किमी की यात्रा करती है, जिसमें 3000 मीटर की चढ़ाई भी चढ़ती है। इस मार्ग में ट्रेन 29 पुल और 21 टनल को क्रॉस करती है। इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में हुआ था। इस प्रोजेक्ट के हेड अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे थे।

Comments

comments

share it...