क्यों लगाई मुलायम ने अखिलेश के समर्थको को डाँट जानिए …

0
118

– मुलायम के कुनबे में जारी घमासान अखिलेश सरकार के दो मंत्रियों और फिर चीफ सेक्रेटरी के हटाए जाने केलखनऊ. मुलायम सिंह यादव ने शनि‍वार को अखि‍लेश समर्थकों को जमकर डांट लगाई। उन्‍होंने पूछा- अखि‍लेश ने शि‍वपाल के वि‍भाग क्‍यों लि‍ए? बलराम को क्‍यों नि‍काला? उन्‍होंने कहा कि‍ अपने मन से काम नहीं होगा, पार्टी में लोकतंत्र है। मुलायम ने और क्‍या कहा…

– ‘अखिलेश-शिवपाल मे कोई झगड़ा है तो सुलझा लेते, मैंने खून से पार्टी को सींचा है, ये तमाशा नहीं होने दूंगा।’
– ‘शि‍वपाल ने भी बहुत दर्द सहा है।’
– ‘शि‍वपाल ने भी पार्टी के लि‍ए बहुत मेहनत की है।’
– ‘चारों यूथ विंग के प्रेसिडेंट अपनी हद में रहें।’
– ‘बताओ तुम में से कितनों ने बूथ गठित कर लिया, सिर्फ तमाशा करने आए हो यहां।’
– ‘कोई बात थी तो मुझसे कहते।’
– ‘BJP वाले बूथ को मज़बूत कर रहे हम लड़ रहे हैं।’
मुलायम ने अखि‍लेश समर्थकों को क्‍यों डांटा
शनि‍वार सुबह हजारों की संख्‍या में अखि‍लेश समर्थक सपा कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।
– वे अखि‍लेश को सपा प्रदेश अध्‍यक्ष पद वापस कि‍ए जाने की मांग कर रहे थे।
– इस बीच सपा कार्यालय में शि‍वपाल समर्थक भी पहुंच गए।
– शि‍वपाल और अखि‍लेश समर्थकों में झड़प हुई।
– कुछ अखि‍लेश समर्थक मुलायम सिंह के आवास भी पहुंच गए।
– वहां के समर्थकों से उनकी झड़प हुई।
– माहौल बि‍गड़ता देख मुलायम ने अखि‍लेश को फोन कि‍या।
– सपा कार्यालय पर भारी संख्‍या में पुलि‍स बुलाई गई।
– मुलायम ने शि‍वपाल और अखि‍लेश को मि‍लने बुलाया।
– बाद में इससे नाराज मुलायम ने दोपहर बाद सपा कार्यालय पहुंचकर अखि‍लेश समर्थकों को डांट लगाई।

बाद शुरू हुआ।

क्‍या है पूरा मामला

– 11 सि‍तंबर की रात दिल्ली में अमर सिंह ने राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा के सम्मान में एक डिनर पार्टी दी। मुलायम के साथ दीपक सिंघल मौजूद थे।
– दीपक सिंघल ने उन्हें खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के बारे में आधी-अधूरी जानकारी दी कि‍ गायत्री के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है। गायत्री के जरिए मामले में शामिल कई लोगों तक सीबीआई पहुंच सकती है।
– मुलायम ने तत्‍काल सीएम से बात कर गायत्री को कैबिनेट से बाहर करने के लि‍ए कहा।
– उनके साथ राजकि‍शोर सि‍ंह को भी बाहर कर दि‍या गया।
– बाद में सीएम ने सिंघल को चीफ सेक्रेटरी पद से बर्खास्त कर दिया।
– इसके बाद अखि‍लेश ने देर रात शि‍वपाल के चार बड़े वि‍भाग ले लि‍ए।

Comments

comments

share it...