गोरखपुर में अवैध संबंधों के शक में कलयुगी पति ने रिश्तों का कत्ल किया. दरअसल पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने फावड़े से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया.
बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर पति अपने पत्नी पर शक करता था. जिसको लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा भी होता था. पति को शक था कि पत्नी का नाजायाज संबंध गांव के ही एक युवक से है.
सोमवार सुबह सुबह पत्नी से हुये विवाद में पति ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से खून से सना आलाकत्ल फवड़ा भी बरामद किया है.
मामला झंगहा थाना के हरैया गांव का है, जहां के प्रजा निषाद ने अपनी पत्नी कुमारी निषाद का बड़ी ही बेरहमी से फावड़े से वारकर कत्ल कर दिया. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना से मृतक महिला के बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है