केंद्र सरकार ने लॉन्च की डिजिटल लाकर की सुविधा,जानिए इसके फायदे

0
182

अब जरूरी कागजात रखने, उन्हें संभालने की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाइये। डिजिटल लॉकर आपके सभी जरूरी कागजातों को सुरक्षित रखेगा। जी हां! केंद्र सरकार ने डिजिटल लॉकर योजना लॉन्च की है, जिसमें लोग अपने ज़रूरी काग़ज़ात की डिजिटल कॉपी रख सकेंगे। इस योजना के बाद अगर आपने अपने डिजिटल लॉकर में अपनी गाड़ी की आरसी और अपना ड्राइविंग लाइसेंस रखा है तो आपको इसकी हार्ड कॉपी लेकर चलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ट्रैफ़िक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्य होगी।

खास बातें
डिजिटल लॉकर के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होगी
डिजिलॉकर में अपने कागजात सेव करने से पहले आपको साइनअप करने की जरूरत होगी
डिजिलॉकर के इस्तेमाल से आप डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी रखने से बच सकते हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग की थी भारत के इस बांड 007 ने…

कैसे करें रजिस्टर्ड
डिजिलॉकर में अपने कागजात सेव करने से पहले आपको साइनअप करने की जरूरत होगी, जिसमें आप आधार नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए एनरोलमेंट कैंप में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. वनटाइम पासवर्ड के जरिए आप डिजिलॉकर में पहली बार जा सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी आप अपना खुद का पासवर्ड बना सकते हैं या फिर गूगल और फेसबुक के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. जब आप साइन अप कर लें तो आप अपने सभी जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हैं. फिलहाल इसमें 1 जीबी की स्टोरेज है.
क्या है फायदा
डिजिलॉकर के इस्तेमाल से आप डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी रखने से बच सकते हैं. मसलन अगर आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है और आपके बर्थ और एजुकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन हैं तो पासपोर्ट ऑफिस आपका आधार नंबर और डिजिलॉकर की डिटेल का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरह आप डॉक्यूमेंट्स की फाइलों को ले जाने से बच सकते हैं. इसी तरह आपका ड्राइवर लाइसेंस भी डिजिलॉकर के जरिए देखा जा सकेगा.
डिजिलॉकर योजना की खासियतें…
डिजिलॉकर एक ख़ास सरकारी ऐप
अहम डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने की योजना
डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित होगी
डिजिटल कॉपी सरकारी विभागों में मान्य
डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन आसान हो जाएगा
अहम डॉक्यूमेंट खोने का डर नहीं रहेगा
हार्ड कॉपी रखने की ज़रूरत नहीं होगी
बुधवार से डिजिलॉकर योजना शुरू
डिजिलॉकर में क्या-क्या रखें?
ड्राइविंग लाइसेंस
रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट
पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट
वोटर आई कार्ड
पैन कार्ड
इनकम टैक्स रिटर्न
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
स्कूल, कॉलेज की मार्कशीट
स्कूल, कॉलेज के सर्टिफ़िकेट
मकान, ज़मीन की रजिस्ट्री
अहम निजी, सरकारी दस्तावेज़
डिजिलॉकर कैसे खोलें?
ऐप को digilocker.gov.in से डाउनलोड करें
प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं
सबसे पहले Sign Up करें
आधार और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए रजिस्टर करें
वनटाइम पासवर्ड से पहली बार डिजिलॉकर में जाएं
इसके बाद अपना ख़ुद का पासवर्ड बनाएं

Comments

comments

share it...