चार घंटे तक ठप रहा लखनऊ-मुरादाबाद रूट

0
126

काकोरी में सोमवार को मालगाड़ी का इंजन फेल होने से लखनऊ-बरेली रेलखंड पूरी तरह से बाधित हो गया और ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गईं। मुरादाबाद मंडल की मांग पर चारबाग से इंजन भेजा गया। इस दौरान करीब चार घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। ट्रेनें उतरठिया तक खड़ी रहीं।सुबह चार बजे लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन काकोरी से मलिहाबाद के बीच फेल हो गया। जब इंजन ठीक नहीं हुआ तो ड्राइवर ने इसकी जानकारी उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के कंट्रोल रूम को दी।
इस दौरान मालगाड़ी खड़ी रहने से लखनऊ-बरेली रूट पर ट्रेनें रोक दी गईं।

मुरादाबाद रेल मंडल के पास अतिरिक्त इंजन नहीं था। लिहाजा उनकी मांग पर लखनऊ से दूसरा इंजन भेजा गया, जो 3:30 घंटे बाद सुबह 7:30 बजे रवाना किया गया। इस दौरान नौचंदी एक्सप्रेस को 2.30 घंटे तक हरदोई के पास रोका गया। वहीं, अवध आसाम एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर चार घंटे तक खड़ी रही। शहीद एक्सप्रेस दो घंटे तक दिलकुशा केबिन के पास रोकी गई।

Comments

comments

share it...